BHU की रिसर्च: कोविड से मुकाबले में बाकी देशों से अधिक मजबूत हैं भारत के लोग

National

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की यह स्टडी महामारी विज्ञान और आनुवंशिक कारकों में नई दिशा प्रदान करता है। बीएचयू की स्टडी में देश के विभिन्न राज्यों के 450 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग एनालिसिस की गई। रिसर्च टीम ने दुनिया भर के 393 लोगों का नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग (एनजीएस) डाटा भी इस स्टडी में शामिल किया। टीम फ्यूरीन जीन के म्यूटेशन और कोविड-19 सीवियरिटी के बीच एक उल्लेखनीय सकारात्मक संबंध की पहचान की। प्रोफेसर चौबे ने बताया कि फ्यूरीन जीन शरीर को गंभीर रूप से बीमार होने से बचाता है। खासकर फेफड़ों से संबंधित संक्रमण के दौरान यह काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
फ्यूरीन जीन म्यूटेशन में पाया गया अंतर

स्टडी के क्रम में अमेरिका, यूरोप से लेकर दक्षिण एशियाई लोगों में फ्यूरीन जीन म्यूटेशन में अंतर पाया गया। इसका अर्थ यह हुआ कि इसी की वजह से कोविड संक्रमण के दौरान अमेरिका एवं यूरोप में मृत्यु दर सबसे ज्यादा और चीन में सबसे कम रही है। भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों की आबादी चीन के बाद कोविड से लड़ाई में जीन के स्तर पर सबसे मजबूत है।

रिसर्चर ने कहा, महामारी से लड़ाई में मिलेगी मदद

स्टडी के चीफ रिसर्चर रुद्र कुमार पांडे ने कहा कि यह शोध कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। गंभीर रूप से बीमार होने के अनुवांशिक लक्षण वाली आबादी के लिए यह स्टडी रणनीति तैयार करने में सहायक होगा। प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा कि यह स्टडी न केवल कोविड-19 संवेदनशीलता को समझने में अनुवांशिक कारकों के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि अनुवांशिक बायोमार्कर के रूप में इन म्यूटेशन का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रो. चौबे ने कहा कि यह शोध महामारी के दौरान नीतियों को विकसित करने, संसाधनों को अधिक प्रभावी ढंग से आवंटित करने और अंत में अमूल्य मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

शरीर में तीन जीन की महत्वपूर्ण भूमिका

बीएचयू के मौजूदा शोध के साथ ही कोविड-19 से जुड़े पिछले स्टडी के आधार पर प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि तीन प्रकार के जीन की कोविड-19 और इस प्रकार के अन्य संक्रमणों से जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसमें से एसई-2 किसी वायरस के शरीर में प्रवेश को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

दूसरा टीएमपीआरएसएस-2 फेफड़ों में होने वाले इन्फेक्शन को रोकता है। मौजूदा स्टडी का विषय रहा फ्यूरीन जीन किसी भी व्यक्ति को संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार होने से बचाता है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.