रेल भर्ती घोटाले की जाँच कर रही सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे राजद नेता भोला यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह मामला रेलवे में ‘ज़मीन के बदले नौकरी’ देने का है.
अभी तक मिली जानकारी के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि बिहार में पटना और दरभंगा के चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
भोला यादव 2004 से 2009 के बीच तब के रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के OSD रहे थे. वो लालू प्रसाद यादव के परिवार से सालों से जुड़े रहे हैं.
राबड़ी देवी जब बिहार की जब सीएम थीं, तब वो उनके निजी सचिव हुआ करते थे. वो एमएलसी और एमएलए भी रह चुके हैं.
-एजेंसी