भारतीय किसान संघ ने कहा, आंदोलन के नाम पर की जा रही है ‘राजनैतिक पैंतरेबाज़ी’

National

राजस्थान के किशनगढ़ में पारित किए गए प्रस्ताव में कहा गया है, “कभी भी किसी भी स्तर पर हिंसक आंदोलन को प्रोत्साहन, समर्थन और मदद कहीं से भी नहीं मिलनी चाहिए. हिंसक आंदोलन के प्रति शासन-प्रशासन, समाज की शून्य सहिष्णुता आज समय की मांग है.”

इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार से अपनी मांगे बताई हैं-

– किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिए जाएं.
– कृषि आदानों (खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले बीज, खाद और साजो-सामान) पर जीएसटी खत्म की जाए.
– किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोत्तरी की जाए.

13 फरवरी से किसान संयुक्त मोर्चा- ग़ैर राजनीतिक के नेतृत्व में किसान ‘दिल्ली चलो’ मार्च कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान पंजाब-हरियाणा की सीमा शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और किसानों के बीच हिंसक झड़प हुई. सोमवार को किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला था.

-एजेंसी