मथुरा: श्रीकृष्‍ण जन्मभूमि के लीलामंच पर हुआ भजन-गायन, फाग-नृत्य एवं फूलों की होली

स्थानीय समाचार

इसी के अंतर्गत जन्मभूमि के होली महोत्सव के आज चतुर्थ दिवस सोमवार को श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान के पवित्र लीलामंच पर सांय 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रीमती नीलम शास्त्री के भजन-गायन एवं श्रीराधाकृष्‍ण लोक कला मंच, गोवर्धन-मथुरा के कलाकारों द्वारा फाग-नृत्य, मयूर-नृत्य, होली-रसिया गायन एवं फूलों की होली आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रद्धालुजन को भाव-विभोर कर दिया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य श्री गोपेश्‍वरनाथ चतुर्वेदी ने मंच पर विराजमान श्रीराधाकृष्‍णजी के  स्वरूपों की आरती कर किया गया।

पंचदिवसीय होली महोत्सव के अंतिम/पंचम दिवस कल दिनांक 07 मार्च (मंगलवार) को सांय 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक  ठाकुरजी के लाड़ले, लालजी लाल के सेवक लड्डू भैया अपनी मधुर, रसमयी वाणी से परंपरागत होली गायन कर श्रीराधाकृष्‍ण युगल सरकार को रिझायेंगे। सहज-सरल माधुर्यपूर्ण व्यक्तित्व एवं शास्त्रीय संगीत के साधक लड्डू भैया का अद्भुत गायन भक्तजन को भाव-विभोर करेगा।

इस अवसर पर संस्थान सं. मुख्य अधिशाषी श्री राजीव श्रीवास्तव, उप मुख्य अधिशाषी श्री अनुराग पाठक, श्री नारायण राय, श्रीकृष्‍ण संकीर्तन मण्डल के श्रीअनिलभाई ड्रेसवाले आदि का विशेष सहयोग रहा।