दिल्‍ली पहुंचे भगवंत मान, पैर छूकर लिया केजरीवाल का आशीर्वाद

Politics

पंजाब में प्रचंड बहुमत लाने के बाद अब आम आदमी पार्टी सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी है। पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान ने शुक्रवार को दिल्ली जाकर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। भगवंत मान ने केजरीवाल के पैर भी छुए। इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें गले लगाकर अभिवादन किया।

गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। नतीजों के एक दिन बाद भगवंत मान दिल्ली में केजरीवाल और सिसोदिया से मिलने पहुंचे। दोनों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान भगवंत मान काफी भावुक नजर आए। एक दिन पहले भी संगरूर में अपने आवास से समर्थकों को संबोधित करते हुए भगवंत मान भावुक हो गए थे।

16 मार्च को ले सकते हैं शपथ

बताया जा रहा है कि मीटिंग में शपथग्रहण और कैबिनेट को लेकर चर्चा हुई। उम्मीद की जा रही है कि भगवंत मान 16 मार्च को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। गुरुवार को उन्होंने ऐलान किया था कि वह राजभवन में नहीं बल्कि भगत सिंह के गांव खटकरकलां में शपथ लेंगे।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.