विपक्ष की बैठक के लिए पटना पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा, “एक तरफ कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो’ की विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस की ‘भारत तोड़ो’ की विचारधारा है. विपक्षी पार्टियां आज यहां आई हैं और हम मिल कर बीजेपी को हराएंगे.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है. हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार से हम एक नई मुहिम शुरू करेंगे.” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,” अगर हमने बिहार जीत लिया तो पूरे देश में जीत जाएंगे.”
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने विपक्षी एकता की इस मुहिम पर तंज किया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ”पीएम पद के लिए कई दावेदार हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विपक्ष अकेले लड़ता है या फिर मिल कर. 2024 में लोग नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे.”
इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी विपक्षी एकता की बैठक के लिए पटना पहुंच गए.
क़रीब 18 विपक्षी दलों की यह बैठक 23 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में होनी है. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइडेट के नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, और तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन शामिल होने वाले हैं.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.