वियतनाम रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की जी-20 शिखर सम्मेलन की तारीफ

Exclusive

इससे पहले उन्‍होंने अन्‍य सभी राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.

अमेरिकी दूतावास के अनुसार वियतनाम में वे अमेरिका और वियतनाम के बीच के सहयोग को और गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.

सम्मेलन की तारीफ़ में क्या कहा?

इससे पहले देर रात किए एक ट्वीट में राष्ट्रपति बाइडन ने इस साल के शिखर सम्मेलन की तारीफ़ करते हुए कहा कि इसने साबित कर दिया है कि संकट की इस घड़ी में जी-20 अब भी हमारे सबसे अहम मुद्दों का समाधान निकाल सकता है.

उन्होंने लिखा- ”ऐसे समय जब दुनिया की अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाज़ुक मौक़े और संघर्ष के मिले-जुले झटकों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि जी-20 अब भी हमारे सबसे अहम मुद्दों का हल निकाल सकता है.”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ”मुझे ये एलान करते हुए गर्व हो रहा है कि अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, यूएई, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ ने नए भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे के लिए एक ऐतिहासिक समझौते को अंतिम रूप दिया है.”

उन्होंने इस ​परियोजना को एक ‘गेम-चेंजिंग क्षेत्रीय निवेश’ क़रार देते हुए लिखा कि यह केवल ट्रैक बिछाने से कहीं अधिक अहम है.

Compiled: up18 News