BCCI का बड़ा फैसला: पहली बार टीम इंडिया खेलेगी एशियन गेम्‍स

SPORTS

रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई एशियन गेम्‍स में महिलाओं की प्रमुख टीम भेजेगा और पुरुषों की भी एक एक मजबूत टीम भेजी जाएगी। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्‍टूबर तक आयोजित किए जाएंगे जबकि वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक आयोजित हो सकता है। बीसीसीआई इसी महीने के अंत तक एशियन गेम्‍स के लिए खिलाड़ियों की सूची भेजेगा।

बीसीसीआई ने 2010 और 2014 में नहीं भेजी थी कोई टीम

बता दें कि 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट का इवेंट भी शामिल था। लेकिन, बीसीसीआई ने पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को नहीं भेजा था। इस बार क्रिकेट को चीन के हांग्जू में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में शामिल किया गया है। जबकि 2018 में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल नहीं था।

पिछले साल भारतीय महिला टीम ने जीता था सिल्‍वर

इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट के इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

-Compiled by up18 News