भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे. उन्होंने निजी वजहों से अपना नाम वापस ले लिया है.
भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विराट कोहली ने सीरीज के पहले 2 टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. विराट के 5 टेस्ट की सीरीज से नाम वापस लेने के पीछे की वजह निजी बताई जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाना है. वहीं टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच वाइजैग में होना है. पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से शुरू होगा.
– एजेंसी