अर्शदीप भारत के इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज बने, जिनके नाम दर्ज हुआ नायाब रिकॉर्ड

SPORTS

इससे पहले किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका में अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलकर नहीं किया था. मैच में अर्शदीप ने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 37 रन देकर 5 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह के अलावा मैच में आवेश खान ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए.

वैसे, अर्शदीप भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका में 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड बनाया हो. अर्शदीप से पहले आशीष नेहरा ने 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लिए थे तो वहीं, 2018 में युजवेंद्र चहल ने सेंचुरियन में अफ्रीकी टीम के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल किए थे.

-एजेंसी