महाराणा प्रताप की शोभायात्रा पर रोक लगाना अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण, नौफरी की घटना मुख्यमंत्री को बताऊंगा: सांसद चाहर

Politics

आगरा। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने नौफरी गांव में क्षत्रिय युवकों के घरों पर हुई पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने युवकों की गिरफ्तारी को अनैतिक बताते हुए इसे लुटेरों जैसा व्यवहार करार दिया।

सांसद चाहर ने कहा कि भारत के गौरव महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभायात्रा निकालने से रोकना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब किसी वर्ग ने शोभायात्रा को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई तो फिर प्रशासन द्वारा रोक लगाना अनुचित और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने नौफरी गांव में निर्दोष परिवारों के घरों में तोड़फोड़ की, जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर किया गया अत्याचार है। सांसद ने पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार से दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

सांसद चाहर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने गिरफ्तार युवकों को रिहा कराने के लिए पुलिस कमिश्नर को फोन भी किया था। साथ ही कहा कि वे पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराएंगे।

उन्होंने यह भी मांग की कि महापुरुषों की जयंती पर निकलने वाली शोभायात्राओं के लिए अनुमति लेने की बाध्यता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह सांस्कृतिक और गौरवशाली परंपरा का हिस्सा है।