बैंक ने वापस लिया अभिनेता व बीजेपी सांसद सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस

Entertainment

इससे एक दिन पहले बैंक ने ई-नीलामी के ज़रिए ​​56 करोड़ के कर्ज़ की वसूली करने का नोटिस जारी किया था. ये नीलामी 25 अगस्त को होने वाली थी.

बैंक ने बताया था कि पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल दिसंबर 2022 से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ₹55.99 करोड़ के कर्ज़ का भुगतान नहीं कर रहे हैं, इसलिए इस संपत्ति की ई-नीलामी की जाएगी.

अपने नए बयान में बैंक ने कहा है, “अजय सिंह देओल उर्फ़ ​​सनी देओल की प्रॉपर्टी के ई-नीलामी का नोटिस तकनीकी कारणों से वापस लिया जा रहा है.”

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैंक के इस बदले हुए फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बीजेपी सांसद सनी देओल के जुहू स्थित घर की ई-नीलामी का नोटिस दिया क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपया नहीं चुकाया है.

आज सुबह 24 घंटे के भीतर देश को पता चलता है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपना नीलामी का नोटिस ‘तकनीकी’ कारणों से वापस ले लिया है. सोचने वाली बात हैं कि किसकी वजह से ये ‘तकनीकी’ दिक़्कत आ गई.” 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति के लिए पर्सनल गारंटर सनी देओल के पिता धर्मेंद्र हैं.

Compiled: up18 News