बलिया: कई वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा यह रोड, ग्रामीण परेशान, प्रशासन नही दे रहा ध्यान

स्थानीय समाचार

मामला है बलिया के नगरा ब्लाक के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलिया मऊ बॉर्डर के कोटिया गांव का है यह रोड़ कई वर्षों से बदहाल में आंसू बहा रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि इस रोड का पास करा कर ठेकेदार पैसा लेकर फरार हो गया है और काफी दिनों से यह रोड कई वर्षों से लावारिस बताया जा रहा है कि इस रोड पर पत्थर फेंक कर कई वर्षों से लावारिस छोड़ दिया गया है

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को आने जाने में बहुत कठिनाइयों का दिक्कत बना रहता है या यह रोड से सैकड़ों लोग इस रोड का उपयोग करते हैं आते जाते हैं और स्कूल वाहन भी चलते हैं लेकिन इस रोड को देखने में ही इतना भयानक है चलना चलने की तो बात दूर है ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अभी तो ठीक है जब बारिश का समय आ जाएगा तो हम लोग घर से भी नहीं निकल पाएंगे रोड पर चलना दुश्वार हो जाएगा लेकिन किसी तरह हम लोग मजबूरी को देखते हुए इस गड्ढे और रोड पर जाते जाते हैं यह रोड पर बच्चे जाते हैं स्कूल वाहन जाते हैं कभी भी हादसा होने का संभावना बना रहता है ।

यह रोड 6 वर्षों से लावारिस बना कर छोड़ दिया गया है अभी तक ले इस रोड़ पर कोई अधिकारी या नेता नहीं दे रहे हैं ध्यान गाँव के लोग मौजूद रहे मोहन यादव तिभूवन यादव शैलेंश यादव राजेश यादव सजय यादव बबलू यादव