Agra News: मोहनपुरा इलाके में गिरी दीवार, मलबे में दबे 4, डीएम पहुंचे मौके पर

स्थानीय समाचार

आगरा: अछनेरा थाने की कुकथला चौकी की छत शनिवार को ढह गई थी। जिसमें चौकी प्रभारी समेत चार लोग घायल हो गए थे। रविवार को डीएम आवास परिसर की जर्जर दीवार ढहने से बालिका की मृत्यु हो गई। बस्ती के लोगों ने बताया कि दीवार की नींव को सुअरों ने गड्ढा करके कमजोर कर दिया था। गड्ढों को बस्ती वालों ने अपने स्तर से मिट्टी डालकर बंद किया था।

आपको बता दें आगरा के रकाबगंज में आज शाम को डीएम कंपाउड परिसर की दीवार गिर गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए जिनमें दो मासूम बच्चियां भी बताई गई हैं. इनको नाजुक हालत में एसएन में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की जानकारी पर डीएम भानु गोस्वामी भी मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर उच्च स्तरीय उपचार के निर्देश दिए हैं। एमजी रोड स्थित डीएम आवास की चहारदीवारी के पिछले हिस्से की दीवार 40 साल पुरानी है। आठ माह पूर्व प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण किया था। राजस्व परिषद को दीवार की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा था। अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है। दीवार की निगरानी की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है।

डीएम आवास की चहारदीवारी दो किमी लंबी है। दीवार की ऊंचाई सात फीट है। दीवार 40 साल पुरानी है। डेढ़ साल पूर्व दीवार की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार हुआ था। एक साल पूर्व प्रशासनिक टीम ने जांच की और लोक निर्माण विभाग से दीवार की मजबूती को चेक कराया गया। आवास के पिछले हिस्से, मोहनपुर की तरफ की दीवार सहित अन्य हिस्से की मरम्मत पर जोर दिया गया। नवंबर 2023 में प्रस्ताव राजस्व परिषद को भेज दिया गया अभी तक परिषद से इसकी अनुमति नहीं मिली है। दीवार की निगरानी का जिम्मा लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड के पास है। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि दीवार की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा जा चुका है फिर से पत्र लिखा जाएगा और बालिका आरती के स्वजन को जल्द ही आर्थिक सहायता दी जाएगी। आर्थिक सहायता तीन से चार लाख रुपये तक की होगी।

इधर दीवार गिरने की घटना का तत्काल संज्ञान लेकर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी स्वयं मौके पर पहुचे। मौके पर जिलाधिकारी ने घायल से वार्ता कर उनका हाल चाल लिया और नगर मजिस्ट्रेट को युद्धस्तर पर कार्यवाही करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के साथ-साथ उच्च स्तरीय उपचार कराए जाने के निर्देश दिए। घायलों को सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में भर्ती करा कर उनका उच्च स्तरीय इलाज किया जा रहा है. मौके पर नगर मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश चौहान, एसीपी सुकन्या शर्मा, इंस्पेक्टर थाना रकाबगंज राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है।