सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बालासोर रेल हादसे का मामला, विशेषज्ञ कमेटी बनाने की मांग

National

रेल मंत्री ने बताया हादसे का कारण

ट्रेन हादसे के बाद से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार उसी स्थल पर बने हुए हैं। ट्रैकों को ठीक करने का काम भी इन्ही की निगरानी में चल रहा है। हादसे के कारणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है। इस हादसे के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है, जल्द जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी।

इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो ‘कवच’ को लेकर कहा वो सही नहीं है। उनकी बातों का कोई आधार भी नहीं है। अश्विनी वैष्णव बोले, हादसे का कवच से किसी प्रकार का कोई संबध नहीं है। इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, अभी देश को एकजुट रहने की आवश्यकता है।

Compiled: up18 News