केदारनाथ धाम के लिए बाबा की उत्सव डोली रवाना, कल खुलेंगे मंदिर के कपाट

National

कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे।

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है और यात्रा मार्गों पर 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी। इस बार चारधाम यात्रा रूट पर हेल्थ एटीएम भी लगाए गए हैं। इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर धाम में मौजूद रहेंगे। वह सबसे पहले बाबा केदारनाथ के कपाट खुलवाएंगे। उसके बाद बाबा बदरीनाथ के कपाट खुलवाने बदरीनाथ जाएंगे।

Compiled: up18 News