वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदार के कपाट

National

मुखबा पहुंची मां गंगा की उत्सव डोली

इससे पहले विधि-विधान से पूजा के बाद बुधवार, 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस दौरान हजारों की संख्या में वहां भक्त मौजदू रहे। मां गंगा की उत्सव डोली जयकारों के साथ मुखबा गांव के लिए रवाना हुई। आज भैया दूज पर मां गंगा की उत्सव डोली उनके मायके मुखबा (मुखीमठ) पहुंची है।

अगले महीने बंद होंगे इन धामों के कपाट

यमुनोत्री धाम के कपाट भी 27 अक्टूबर को यानी आज ही के दिन अभिजीत मुहूर्त में दोपहर को बंद कर दिए जाएंगे। सबसे आखिर में 19 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शुक्रवार 18 नवंबर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 7 नवंबर को बंद होंगे।

Compiled: up18 News