दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई आयुष्‍मान खुराना की फ़िल्म एन एक्शन हीरो

Entertainment

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो शानदार और दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) एक साथ एक ही फिल्म में नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही अभिनय के मामले में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनको खूब पसंद भी किया गया है। हाल में दोनों की ही मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। हालांकि, इस फिल्म में अपनी पिछली फिल्म के किरदारों की तरह आयुष्मान ने एक अलग किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान फुल ऑन एक्शन करते नजर आ रहे हैं, लेकिन शायद दर्शकों को उसने कुछ और ही उम्मीद थी।

फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ कमाए

रिलीज के पहले दिन से ही आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Film) की फिल्म कमाई के मामले में काफी धीमी गति से आगे बढ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे केवल 1.31 करोड़ तक का ही बिजनेस किया था। इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म को कोई खास फायदा नहीं हुआ। शनिवार को फिल्म ने महज 1.7 करोड़ की कमाई की। वहीं रविवार को फिल्म ने केवल 2 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 5.1 करोड़ रुपये हो गया है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.