भारत के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने लिया फर्स्ट क्लास और वनडे क्रिकेट से संन्यास

SPORTS

फर्स्ट क्लास करियर में ठोके 12,000 से अधिक रन

पिछले साल मार्श ने शेफील्ड शील्ड का खिताब जीता था। अपने भाई मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली और खिताबी जीता। 40 साल के मार्श ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 12,000 से अधिक ठोके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मार्श ने 183 मैच में 41.20 की औसत से 12,032 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 रन है।

लिस्ट-ए और टी20 करियर

मार्श ने लिस्ट-ए क्रिकेट में मार्श ने 177 मैच खेले हैं और 44.45 की औसत से 7,158 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 81.19 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में मार्श 210 मैच खेले और 37.74 की औसत से 6,869 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 215 सिक्स और 662 चौके लगाए हैं।

ऐसा रहा मार्श का अंतर्राष्ट्रीय करियर

मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट मैच खेले हैं और 34.31 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 मैच खेले हैं और 40.77 की औसत से 2,773 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन रहा है।

उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 15 जून, 2019 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ था। 15 जून को श्रीलंका के खिलाफ द ओवल मैदान पर खेले गए इस वनडे इंटरनेशनल मैच में मार्श ने तीन रन बनाए थे। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में मार्श ने 15 मैच में 18.21 की औसत से 255 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 रन रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती सीजन में मार्श का बल्ला खूब चमका। उन्होंने 2008 के पहले सीजन में 11 मैच में 68.44 की औसत और 139.68 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए थे। अब तक उन्होंने 71 IPL मुकाबले खेले हैं और 39.95 की औसत से 2,477 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। वह आखिरी बार 2017 में आईपीएल खेलते नजर आए थे।

Compiled: up18 News