पाँच अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में पैट कमिंस ही कप्तानी संभालेंगे.
चोटिल होने के बावजूद टीम में स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल भी हैं. गेंदबाज़-ऑलराउंडर सीन एबॉट भी पहला वर्ल्ड कप खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में इन खिलाड़ियों के साथ ही एश्टन ऐगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और ऐडम ज़म्पा भी शामिल किए गए हैं. ओडीआई वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई में होना है.
Compiled: up18 News