लखनऊ: गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Regional

क्या है पूरा मामला?

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने कहा कि लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में प्रशासन ने आरोपी फराज अहमद और उसके गैंगस्टर पिता सिराज उर्फ लल्लन खान की संपत्ति कुर्क की। कुर्क की गई संपत्ति करीब 33 करोड़ रुपए की है, जो अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई है।

अपने ही तीन रिश्तेदारों की गोली से भूनकर की थी हत्या

गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज ने घर में घुस कर तीन लोगों को गोली से भूनकर हत्या कर दी थी। इलाके में इन दोनों का आतंक इतना अधिक था कि इनके खिलाफ कोई भी केस नहीं दर्ज कराता था। दोनों पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। अब इसी को लेकर इनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही इनकी अवैध संपत्ति को भी कुर्क कर लिया गया है।

बता दें, 70 साल के लल्लन खान पुराना हिस्ट्रीशीटर है, उसके पास हथियार का लाइसेंस भी है। बता दें, गैंगस्टर लल्लन खान ने अपने ही तीन रिश्तेदारों को मौत के घाट उतार दिया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें गैंगस्टर लल्लन फायरिंग करते दिख रहा था।

-एजेंसी