एशियन गेम्स का आगाज़, चीन के हांगझू में हरमनप्रीत सिंह और लवलिना ने तिरंगा लेकर की अगुवाई

SPORTS

इन खेलों का आयोजन 2022 में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें 2023 के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसे में इस बार पांच सालों बाद एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा है।

एशियन गेम्‍स 2023 में भारत की ओर से पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केहाज लवलीना बोरगोहेन ध्वजवाहक की जिम्मेदारी है। भारत की ओर से 655 एथलीट 39 खेलों में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे हैं।

इस बीच चीन अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशु खिलाड़ीयों को चीन में एंट्री नहीं दी, जिसके विरोध में भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है।

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर कर सकते हैं।

– एजेंसी