भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 10वें दिन 14वां गोल्ड मेडल जीत लिया है। मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में 15 मिनट 14:75 सेकेंड की टाइमिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया। पारुल के बाद मोहम्मद अफसल (1 मिनट 48.43 सेकेंड) ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर हासिल किया। मंगलवार को भारत ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज सहित 5 मेडल जीते हैं।
इन मेडल के बाद ओवरऑल मेडल टैली में भारत के 14 गोल्ड 25 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज समेत कुल 65 मेडल हो गए हैं।
पारुल से पहले, विथ्या रामराज ने विमेंस की 400 मीटर हर्डल्स में ब्रॉन्ज दिलाया। 1000 मीटर कैनो स्प्रिंट में अर्जुन सिंह और सुनील सलाम की जोड़ी ने 3 मिनट 53.329 सेकेंड में रेस पूरी कर ब्रॉन्ज अपने नाम किया।
इससे पहले बॉक्सिंग की विमेंस 50-54 KG वेट कैटेगरी में भारतीय मुक्केबाज प्रीति सेमीफाइनल हार गईं और उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा, वहीं ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग विमेंस 50-54KG इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
उन्होंने इस कैटेगरी में देश के लिए ओलिंपिक कोटा भी हासिल किया। साथ ही तीरंदाजों में भारत ने आर्चरी में एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल पक्के किए हैं। गोल्ड मेडल के मैच कल होंगे।
Compiled: up18 News