एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप: भारत ने हॉन्गकॉन्ग को हराया

SPORTS

शाह आलम (मलेशिया)। दिग्गजों की गैरमौजूदगी में एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम की कमान लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) के हाथों में है।

विश्व चैंपियनशिप (BWF World Championship) के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) की अगुआई में भारतीय पुरुष टीम ने गुरुवार को ग्रुप ए में हॉन्गकॉन्ग को 3-2 से हराकर बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (Badminton Asian Team Championship) के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा।

कोरिया के खिलाफ पहले मैच में 0-5 की करारी हार से हालांकि टीम की नॉकआउट में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है. भारत अभी एक जीत और एक हार के साथ ग्रुप ए में हॉन्गकॉन्ग से ऊपर तीसरे स्थान पर है.

ग्रुप ए से अभी गत चैंपियन इंडोनेशिया और कोरिया नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ में आगे चल रहे हैं. गुरुवार को भारत के लिए इंडिया ओपन विजेता लक्ष्य, मिथुन मंजूनाथ तथा हरिहरन ए और रूबेन आर की युगल जोड़ी ने जीत दर्ज की.

बैडमिंटन एशिया प्रतियोगिता (2007 के संस्करण के बाद से यह नया नाम है, पहले इसे एशियाई बैडमिंटन प्रतियोगिताएँ के नाम से जान जाता था) बैडमिंटन एशिया परिसंघ द्वारा आयोजित एक बैडमिंटन प्रतियोगिता है जिसका लक्ष्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पहचानना व पुरस्कृत करना है।

प्रतियोगिता की शुरुवात १९६२ से हुई और १९९१ से यह हर वर्ष आयोजित की जाती रही है। इसमें व्यक्तिगत और टीम स्तरीय प्रतिस्पर्धाएँ होती रहे और १९९४ के बाद से टीम प्रतिस्पर्धाओं को बंद कर दिया गया।

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.