एशिया कप 2022 के कार्यक्रम के सामने आने के बाद से यह अनुमान लगा लिया गया था कि यदि सब कुछ क्रिकेट फैंस के मुताबिक रहा तो इस टूर्नामेंट में उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले देखने के मिल सकते हैं। इन दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में एक टक्कर हो चुकी है जहां भारत ने बाजी मारी थी। अब एक और ‘महामुकाबले’ का मंच तैयार हो रहा है।
एशिया कप T20 मे शतक जड़ने वाला इकलौता बल्लेबाज
इस मैच में हालांकि बाबर आजम का सामना अपने ही नाम के खिलाड़ी से होगा। जी हां, हॉन्गकॉन्ग के बाबर हयात से, जो पाकिस्तान मूल के ही हैं। हॉन्गकॉन्ग के पूर्व कप्तान बाबर हयात इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 2016 में ओमान के खिलाफ महज 60 गेंदों में 122 रन ठोके थे। यह आज भी इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। बड़े-बड़े सूरमा भी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं। उस समय उनके 122 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।
ऐसा है क्रिकेट करियर
छिपे रुस्तान बल्लेबाज माने जाने वाले हयात के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 33 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 799 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। उनका स्ट्राइकरेट 127.03 है, जबकि औसत 29.59 है।
बेजोड़ फॉर्म में है यह छुपा रुस्तम
बाबर के बारे में कहा जाता है कि अगर इस खिलाड़ी की निगाहें जम गईं तो किसी भी टीम के लिए मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कुवैत के खिलाफ नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी, जबकि यूएई के खिलाफ नाबाद 38 रन बनाए थे। इन दोनों ही मैचों में हॉन्गकॉन्ग को जीत मिली थी। भारत के खिलाफ भी उन्होंने 41 रन की पारी खेली थी। टीम के इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जो निडर होकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके थे।
आज शारजाह में है भिड़ंत
आज शारजाह में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच ग्रुप-ए का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, जिससे सुपर-4 की अंतिम टीम भी तय हो जाएगी। इन दोनों में जो टीम जीतेगी वो सुपर-4 में जगह बनाएगी, जहां भारत दो लगातार जीत के साथ पहले से पहुंच चुका है। सुपर-4 में उस टीम की पहली भिड़ंत रविवार को भारत से ही होगी। यदि कोई अप्रत्याशित परिणाम नहीं आया तो पाकिस्तान का सुपर-4 में पहुंचना तय माना जा रहा है। क्रिकेट फैंस के लिए यह संडे सुपरसंडे हो सकता है जब भारत-पाक फिर भिड़ेंगे। आज का मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा।
नंबर्स गेम
1 पहली बार दोनों टीमें टी20 फॉर्मेंट में टकराएंगी। इससे पहले तीन बार वनडे में दोनों के बीच टक्कर हुई है। तीनों बार बाजी पाकिस्तान ने मारी है।
संभावित प्लेइंग XI:
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी
हॉन्गकॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किंचित शाह, ऐजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैकेचनी, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनफर
-एजेंसी