बिहार की राजधानी पटना में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कंकड़बाग में सेना के जवान बबलू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजन मौके पर पहुंच गए।
बाइक से स्टेशन जा रहे थे बबलू
बताया जा रहा है कि मूल रूप से राघोपुर के चांदपुरा गांव के निवासी बबलू पाटलिपुत्र स्टेशन की ओर बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 2.30 बजे बबलू कुमार कंकड़बाग थाना के चिड़ियांतर पुल के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें लूटपाट के इरादे से रोका। जब बबलू कुमार ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें सिर पर गोली मार दी। मृतक जवान बबलू कुमार की गुवाहाटी में पोस्टिंग थी।
बाइक के पीछे बैठे हुए बबलू कुमार गोली लगते ही नीचे गिर गए। बाइक चला रहा शख्स डर की वजह से वहां से भाग गया। जब वह बाइक घुमाकर वापस वहां पहुंचा तो देखा कि बबलू की गोली लगने से मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने बबलू के घरवालों को इस घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया।
पटना में बढ़ा अपराध का ग्राफ
इन दिनों राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन नाबालिग छात्रा को दिनदहाड़े सरेआम गोली मार दी गई थी। यह वारदात सिपारा थाना क्षेत्र में हुई थी। छात्रा अस्पताल में भर्ती है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रा कोचिंग से वापस अपने घर पैदल जा रही थी। रास्ते में एक युवक पहले छात्रा का पीछा करता है, फिर उसे गोली मार देता है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.