अमेरिका के केंटुकी प्रांत के ट्रिग काउंटी में आर्मी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है.
केंटुकी के गवर्नर एंडी बीशियर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ये एक बुरी ख़बर है जिसमें लोगों के मारे जाने की संभावना है. स्थानीय न्यूज़ रिपोर्टों में कहा गया है कि ये घटना स्थानीय समयानुसार 21:35 बजे हुई जिसमें नौ लोग मारे गए हैं. स्थानीय मिलिट्री ने भी इसकी पुष्टि की है कि उनके हेलीकॉप्टर्स दुर्घटना में शामिल हैं.
फोर्ट कैम्पबेल मिलिट्री बेस के प्रवक्ता ने बीबीसी को दिए बयान में कहा है कि दो एचएच60 ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर्स एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान क्रैश कर गए. उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों की स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
Compiled: up18 News