रामचरित मानस को लेकर मौर्य के बयान पर अपर्णा यादव ने दी प्रतिक्रिया

Politics

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि रामचरितमानस बकवास है, इसके कुछ हिस्सों को बैन कर देना चाहिए.
उनका कहना है कि इससे पिछड़े, दलित वर्गों की भावनाएं आहत हो रही हैं.

एक टेलीविज़न चैलन को दिए इंटरव्यू में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “सभी धर्मों का हम सम्मान करते हैं. लेकिन अगर धर्म के नाम पर किसी वर्ग को अपमानित करने के लिए कुछ कहा जाता है तो वो आपत्तिजनक है.”

बिहार से शुरु हुआ विवाद

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में रामचरित मानस को लेकर कहा था कि इससे समाज में नफ़रत फैल रही है.

चंद्रशेखर ने कहा था, ”मनुस्मृति को जलाने का काम क्यों किया गया? मनुस्मृति में एक बड़े तबके के ख़िलाफ़ यानी 85 प्रतिशत लोगों के ख़िलाफ़ गालियां दी गई हैं.

रामचरितमानस का क्यों प्रतिरोध हुआ? किस अंश का प्रतिरोध हुआ? अधम जाति मैं बिद्या पाए, भयउँ जथा अहि दूध पिआए. यानी नीच जाति के लोगों को शिक्षा हासिल करने का अधिकार नहीं था.”

चंद्रशेखर ने कहा था, ”इसमें कहा गया है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करके ज़हरीले हो जाते हैं, जैसे कि साँप दूध पीने के बाद होता है. इसी को कोट करके बाबा साहेब आंबेडकर ने बताया था कि ये ग्रंथ नफ़रत को बोने वाले हैं. एक युग मेंमनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानसऔर तीसरे युग में गुरु गोलवलर कीबंच ऑफ थॉट. ये हमारे देश और समाज को नफ़रत में बाँटती हैं.”

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.