दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आपकी हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली, वैसे ही मनीष सिसोदियो और अरविंद केजरीवाल को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली।
सरगना हैं अरविंद केजरीवाल
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शराब घोटाले के नंबर 1 आरोपी मनीष सिसोदिया (दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता) हैं, लेकिन सरगना अरविंद केजरीवाल (दिल्ली सीएम) हैं। आज की प्रेस कांफ्रेंस में साफ दिख रहा था कि घोटाले के बाद उनके चेहरे का रंग कैसे चला गया। वह किसी सवाल का जवाब भी नहीं दे पाए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है।
बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर 14 घंटे छापेमारी की। इस दौरान घर का कोना-कोना खंगाला गया और लैपटॉप, मोबाइल समेत कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की छापेमारी से पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किया था। जहां 17 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई।
शनिवार (20 अगस्त 2022) को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सिसोदिया ने अंदेशा जताया कि तीन-चार दिनों मे सीबीआई उनको गिरफ्तार कर सकती है। कई सारे आप नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.