आगरा। लखनऊ में आयोजित हो रहे यूपी स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में आगरा के अंकुर प्रताप सिंह ने अंडर 13 बालक वर्ग युगल का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में प्रथम वरीयता प्राप्त आगरा के अंकुर प्रताप सिंह व अलीगढ़ के अतीक अहमद की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ के कुशाग्र द्विवेदी व प्रयागराज के शिवेश गुप्ता की जोड़ी को 21-17 व 21-13 से हराकर खिताब जीता।
अंकुर प्रताप सिंह ने अंडर 13 बालक एकल वर्ग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 13 बालक वर्ग युगल में आगरा के शिवांश सारस्वत व शौर्य चौधरी की जोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर आगरा बैडमिंटन संघ के संरक्षक जिला जज महेश नौटियाल, अध्यक्ष बीना लवानिया, चेयरमेन विनोद सीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, कोच मयंक कपूर, अनुज कपूर, नंदी रावत, अनुभव, निखिल, पुष्पराज नेगी, अविनाश चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, यश मेहता, मनीष गुडवानी, रवि जैन, निश्चल जैन, अजय महाजन, पवन मंगल, नंद किशोर, अमित उपाध्याय ने हर्ष व्यक्त किया ।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.