आईसीसी के नियमों के मुताबिक़, क्रीज़ पर मौजूद खिलाड़ी के आउट होने पर उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी को अधिकतम तीन मिनट के अंदर गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार होना पड़ता है.
क्रिकेट के नियम में 40.1.1 के अनुसार ”विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर हर्ट होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को, 3 मिनट के अंदर क्रीज पर आकर गेंद को खेल लेना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है तो विरोधी टीम बल्लेबाज के लिए टाइम आउट की अपील कर सकती है और अंपायर नए बल्लेबाज को आउट करार दे सकता है।”
श्रीलंकाई टीम की पारी के 25वें ओवर में सदीरा के आउट होने के बाद एंजेलो (Angelo Mathews) नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आ रहे थे, लेकिन इस दौरान अपने हेलमेट का स्ट्रैप टाइट करते वक्त उनसे वह टूट जाता है।
इस वजह से मैथ्यूज क्रीज पर पहुंचने से पहले साथी खिलाड़ी को इशारा कर नया हेलमेट मंगवाते है और इस दौरान समय बर्बाद होता है। ज्यादा समय बर्बाद होता देख बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर्स को टाइम आउट देने को कहते हैं।
अंपायर इस दौरान शाकिब से पहुंचते है कि आप सही मैं ऐसा करना चाहते हैं तो शाकिब हंस कर जवाब देते हैं। इस तरह से एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर कदम रखते ही एक मिनट लेट होने के बाद टाइम आउट करार दिए जाते है। इस दौरान एंजेलो ने लेट पहुंचने की वजह बताई, लेकिन अंपायर्स ने उनकी एक नहीं सुनी और नियम के अनुसार बिना कोई गेंद खेले उन्हें आउट कर दिया।
जब मैथ्यूज़, पवेलियन की तरफ वापस जा रहे थे, तब वे हेलमेट फेंकते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस तरह श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.