एंकर अमन चोपड़ा केस: अब राजस्‍थान पुलिस को थाने ले गई यूपी पुलिस

City/ state Regional

नई दिल्‍ली। राजस्‍थान हाईकोर्ट ने आज जहां मशहूर टीवी एंकर अमन चोपड़ा केस में सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, वहीं दूसरी ओर राजस्‍थान के डूंगरपुर की पुलिस अमन चोपड़ा की गिरफ्तारी के लिए उनके घर जा पहुंची। जहां उसने सेशन कोर्ट से प्राप्‍त वारंट को चोपड़ा के घर पर चस्‍पा कर दिया।

अमन चोपड़ा के घर के बाहर राजस्थान पुलिस के कम से कम 10 पुलिसकर्मियों ने डेरा डाल दिया, हालाँकि इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस भी वहाँ पर मौजूद रही ताकि कोई अवैध कार्रवाई न की जा सके। लोगों ने इसे राजस्‍थान सरकार द्वारा एक पत्रकार को चुप कराने के लिए धमकी और प्रताड़ना का मामला करार दिया है। इतना ही नहीं, राजस्थान पुलिस उस अपार्टमेंट में भी घुस गई जिसमें अमन चोपड़ा का फ़्लैट है।

बताया जाता है कि राजस्‍थान पुलिस की नीयत को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस, राजस्‍थान पुलिस को अपने साथ थाने ले गई ताकि हाल ही में हुई भाजपा नेता बग्‍गा की गिरफ्तारी जैसे हालात पैदा न हों।

  • एजेंसी