राजस्थान में मिली अमृतपाल की लोकेशन, हनुमानगढ़ में सर्च ऑपरेशन शुरू

National

पंजाब पुलिस की टीमें भी राजस्थान पहुंची हैं। पुलिस अधिकारी अभी इसकी अधिक जानकारी नहीं दे रहे हैं। DGP उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में एक ब्रीफिंग के दौरान सिर्फ इतना ही कहा कि हम कामयाबी के करीब हैं।
पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही अमृतपाल के श्री हरमंदिर साहिब, श्री दमदमा साहिब या श्री आनंदपुर साहिब में सरेंडर करने की चर्चाएं चल रही हैं। इसके बाद से ही तीनों तख्तों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

अमृतपाल के मददगार गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने होशियारपुर में अमृतपाल सिंह की मदद करने वाले दो भाइयों को अरेस्ट किया है। यह दोनों भाई राजपुरा भैणिया के रहने वाले हैं। इनकी पहचान हरदीप सिंह और कुलदीप सिंह के तौर पर हुई है। इन दोनों भाइयों ने अमृतपाल सिंह को रहने की जगह दिलाने में मदद की थी।

Compiled: up18 News