अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा पूरा एक फ्लोर

Entertainment

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के फोर बंगलो एरिया की Parthenon बिल्डिंग की 31वीं फ्लोर आलीशान घर खरीदा है, जो 12 हजार स्क्वेयर फीट है। अमिताभ ने यह जगह रहने के लिए नहीं, बल्कि निवेश के लिए खरीदी है लेकिन इस फ्लोर की कीमत क्या है और डील कितने में हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

2021 में खरीदा था 31 करोड़ का बंगला, 2013 में भी खरीदी प्रॉपर्टी

अमिताभ बच्चन अभी जलसा बंगले में रह रहे हैं। उनका प्रतीक्षा नाम का एक और बंगला है। अमिताभ बच्चन 2021 में 31 करोड़ के एक घर को लेकर चर्चा में आए थे। उसे उन्होंने 2020 में खरीदा था, लेकिन रजिस्ट्री 2021 में कराई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने इसके लिए 62 लाख रुपये की स्‍टांप ड्यूटी का भुगतान किया था।

अमिताभ बच्चन के पास अरबों की चल-अचल संपत्ति है। साल 2013 में भी अमिताभ बच्चन ने एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। तब उन्होंने जुहू में अपने बंगले ‘जलसा’ के पीछे स्थित एक और बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है।

SBI और कृति सेनन को किराए पर दी प्रॉपर्टी

अमिताभ बच्चन ने 2021 में जुहू स्थित अपने बंगले अम्मू और वत्स का ग्राउंड फ्लोर एसबीआई बैंक को किराए पर दे दिया था। वहां से भी अमिताभ बच्चन को मोटी कमाई होती है। इसके अलावा उन्होंने अंधेरी स्थित अपने एक अपार्टमेंट को एक्ट्रेस कृति सेनन को किराए पर दिया था।

फिल्मों, ब्रांड्स और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से तगड़ी कमाई

करीब पांच दशकों से भी ज्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अमिताभ बच्चन आज की डेट में भी बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार हैं। वह फिल्मों से लेकर ब्रांड्स, एंडोर्समेंट्स और अन्य चीजों से करोड़ों कमाते हैं। एक तरफ जहां उनकी झोली में अभी भी कई फिल्मों के ऑफर हैं तो वहीं दूसरी ओर वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ भी होस्ट कर रहे हैं। कई साल से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करते आ रहे अमिताभ इस शो के लिए भी करोड़ों की फीस लेते हैं।

अमिताभ बच्चन हाल ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए। हाल ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ का फर्स्ट लुक शेयर किया। अमिताभ के पास अभी करीब 7 फिल्में हैं। इनमें ‘गणपत’, ‘ऊंचाई’, ‘घूमर’, Project K, ‘बटरफ्लाई’, ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ और ‘गुडबाय’ शामिल हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.