अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया

Politics

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है। संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत यूपी के सभी प्रवक्ता की छुट्टी कर दी गई है।

गृहमंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी क्या राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता पैनल पर भारी पड़ गई? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने अपने सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और उत्तर प्रदेश के प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

आरएलडी के संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने इस बाबत चिट्ठी जारी कर दी है. कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी के आदेश पर सभी प्रवक्ताओं को पद से हटाया गया है।

अमित शाह ने क्या कहा था?

गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राज्यसभा में कहा था, ‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर.. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ अमित शाह के इस बयान को कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने बीआर आंबेडकर का अपमान बताया और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी।

किस प्रवक्ता ने की थी आलोचना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएलडी के प्रवक्ता कमल गौतम की ओर से की गई आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है। प्रवक्ता ने कहा था कि गृहमंत्री का बयान सही नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। जो लोग बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को भगवान मानते हैं, वो मानते रहेंगे, ऐसा बयान उचित नहीं है।

-साभार सहित