रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी के बयान का अमेरिका ने किया स्‍वागत

INTERNATIONAL

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रमुख उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, ”हम पीएम मोदी की शब्दों पर भरोसा करते हैं और उनके बयानों का स्वागत करते हैं. रूस से संबंधों को लेकर अन्य देश अपने फ़ैसले खुद लेंगे. हम युद्ध के प्रभाव को कम करने के लिए सहयोगियों के साथ समन्वय जारी रखेंगे.”

वेदांत पटेल से रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की स्थिति और पीएम मोदी के युद्ध ख़त्म करने के बयान को लेकर सवाल पूछा गया था.

पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को फ़ोन पर बात की थी.

इस दौरान यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने दोहराया कि आगे का रास्ता बातचीत और कूटनीति से ही तय हो सकता है. इसके अलावा पीएम ने जी-20 की अध्यक्षता और इससे जुड़ी तैयारियों के बारे में पुतिन को जानकारी दी.

इससे पहले सितंबर में समरकंद में एससीओ सम्मेलन में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से कहा था कि ये समय युद्ध का नहीं है. उन्होंने खाने, ईंधन, सुरक्षा और कीटनाशकों की समस्या के रास्ते निकालने पर ध्यान देने पर ज़ोर दिया था.

एक अधिकारी ने बताया, “समरकंद में मीटिंग के बाद, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.”

Compiled: up18 News