अमेरिका बोला: भारत एक जीवंत लोकतंत्र, कोई भी दिल्ली जाकर खुद देख सकता है

INTERNATIONAL

उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन कभी भी “उन चिंताओं को व्यक्त करने से नहीं कतराता, हम अपने दोस्तों के साथ अपनी चिंताओं को जाहिर करते हुए शर्माते नहीं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि लोकतांत्रिक संस्थानों की मज़बूती को लेकर चर्चा आगे भी होती रहेगी और पीएम मोदी के आगामी अमेरिकी यात्रा के दौरान भी ये हमारी बातचीत का हिस्सा होगा.”

किर्बी का ये बयान ऐसे व़क्त में आया है, जब इसी महीने प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा शेड्यूल है.
इस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पीएम मोदी के लिए ऑफिशियल डिनर भी होस्ट करेंगे, जो 22 जून को तय है.

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को डिनर के लिए आमंत्रित करने के पीछे की वजह पूछे जाने पर किर्बी ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए बेहद अहम है.

Compiled: up18 News