आतंकवाद दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है, जिसके खिलाफ दुनिया के कई देश लड़ाई लड़ रहे है। आतंकवाद के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में अमेरिका ने हाल ही में एक बड़ा एक्शन लिया है। अमरीका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ISIS के खूंखार आतंकवादी बिलाल अल सूडानी को मार गिराया है। अमरीकी आर्मी ने यह काम सोमालिया में घुसकर किया। अमरीकी आर्मी का यह एक्शन आतंक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाही मानी जा रही है।
10 साथियों के साथ किया खात्मा
अमरीकी आर्मी ने इस्लामिक स्टेट के खूंखार आतंकवादी बिलाल अल सूडानी को अकेले नहीं मारा है। अमरीकी आर्मी के इस हमले में बिलाल अल सुदानी समेत उसके 10 आतंकवादी साथी भी मारे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी आर्मी ने इस ऑपरेशन को भारतीय समयानुसार आधी रात के समय अंजाम दिया और नॉर्थर्न सोमालिया में छिपे इस आतंकवादी को उसके साथियों के साथ उसके ठिकाने में घुसकर मार गिराया।
लादेन की तरह ही किया खात्मा
अमरीकी आर्मी ने बिलाल अल सूडानी को सोमलिया में घुसकर ठीक उसी अंदाज़ में मार गिराया, जिस तरह उन्होंने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर मोस्ट वांटेड आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारा गिराया था। अमरीका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Loyd Austin) ने बताया कि बिलाल अल सूडानी सालों से उनके रडार पर था और उसे मार गिराने की प्लानिंग भी महीनों से चल रही थी।
गुफा के अंदर छिपा हुआ था
अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक जिस समय बिलाल अल सूडानी का खात्मा किया गया, उस समय वह नॉर्थर्न सोमालिया की एक पहाड़ी गुफा के अंदर अपने 10 साथियों के साथ छिपा हुआ था। इसी गुफा के अंदर घुसकर अमरीकी आर्मी ने बिलाल अल सूडानी और उसके साथियों का काम तमाम कर दिया।
आतंक के खिलाफ बड़ी जीत
अमरीकी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलाल सोमालिया समेत पूरे अफ्रीका में ISIS के विस्तार और अन्य आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का बड़ा प्लान बना रहा था। बिलाल को ISIS का प्रमुख वित्तीय सूत्रधार भी माना जाता था। ऐसे में उसे मार गिराना आतंक के खिलाफ एक बड़ी जीत मानी जा रही है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.