अमेरिका ने ईरान से जब्‍त किए गए लाखों कारतूस यूक्रेन को सौंपे

INTERNATIONAL

सेंटकॉम ने कहा कि ईरान से जब्त की गई ये गोलियां यूक्रेन को दी गई.

पिछले साल नौ दिसंबर को मारवान नामक जहाज से अमेरिका ने ये गोलियां जब्त की थी. उस जहाज पर किसी भी देश का झंडा नहीं लगा था. अमेरिकी सरकार ने एक प्रक्रिया के तहत इस जहाज का मालिकाना हक जुलाई में हासिल कर लिया.

इस मामले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड पर आरोप लगे थे. ईरान पर यमन के हूती विद्रोहियों को हथियारों की आपूर्ति का आरोप लंबे समय से लगता रहा है.
इस बीच ईरान पर रूस को भी हथियारों खास तौर पर ड्रोन की आपूर्ति करने की ख़बरें आई हैं.

Compiled: up18 News