यूक्रेन पर हमले के मामले में चीन की तटस्‍थता को लेकर अमेरिका को शक

INTERNATIONAL

यूक्रेन पर रूस के हमले को 100 दिन से अधिक का समय हो चुका है. इस दौरान अमेरिका और ब्रिटेन समेत ज़्यादातर यूरोपीय देशों ने यूक्रेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाई है.

वैसे चीन शुरुआत से ही यह कहता रहा है कि वह शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में है. चीन ने इस संबंध में अपनी भूमिका तटस्थ रखी है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इस बीच 15 जून को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ़ोन पर बात की. शी जिनपिंग ने पुतिन को उनके देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए बीजिंग के समर्थन का आश्वासन दिया है.

इस पर अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस युद्ध में जो देश रूस के साथ हैं, वे ‘इतिहास में ग़लत पक्ष का समर्थन’ करने वाले देश के तौर पर देखे जाएंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर चीन तटस्थ होने का दावा करता है, वहीं दूसरी ओर उसका व्यवहार यह स्पष्ट संकेत देता है कि वो रूस के साथ अपने संबंधों को प्रगाढ़ कर रहा है.

चीनी सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, रूस के साथ चीन का द्विपक्षीय व्यापार साल की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की तुलना में 28% बढ़ गया है.

-एजेंसियां