अमेरिका ने एक बार फिर ज़ोर देकर कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और उसका मानना है कि बाहरी हस्तक्षेप के बग़ैर ही यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए.
अमरीकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण और सेंट्रल एशिया मामलों के लिए ज़िम्मेदार अधिकारी असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट डॉनल्ड लू ने यह बात कही.
डॉनल्ड लू ने कहा कि, “मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर मुद्दे पर हमारी नीति में कतई कोई तब्दीली नहीं आई है. हम अब भी यही मानते हैं कि अगर कश्मीर मुद्दे पर कोई सीधी बातचीत होनी है तो वह भारत और पाकिस्तान के बीच ही होनी है. और कश्मीर मुद्दे पर बातचीत का दायरा, उसका विषय और उस बातचीत की गति भी भारत और पाकिस्तान को आपस में ही तय करना होगी.”
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान में मौजूद अमरीकी राजदूत डॉनल्ड ब्लोम ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का दौरा करने के बाद सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने ‘आज़ाद जम्मू एंड कश्मीर’ का दौरा किया.
भारत मानता है कि इस इलाक़े पर पाकिस्तान ने कब्ज़ा किया हुआ है. इस सिलसिले में भारत ने अपनी नाराज़गी भी जताई थी.
-एजेंसी