आगरा। एमजी रोड़ पर अक्सर जाम की समस्या सामने आती है जिसके चलते गंभीर मरीज को इलाज के लिए ले जा रही एंबुलेंस कई बार इस जाम में फंस जाती है या फिर इमरजेंसी केस में मरीज की जान पर बन आती है। इसे ध्यान में रखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा एक पहल की जा रही है। एसएन इमरजेंसी से लेडी लॉयल अस्पताल होकर अन्य वार्ड तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस का विशेष रास्ता तैयार किया जा रहा है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी के आश्रय स्थल की ओर से लेडी लायन से एस एन के मुख्य परिसर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। यह रास्ता एंबुलेंस और चिकित्सीय कार्य के लिए आरक्षित रहेगा। अप्रैल महीने में ही यह काम पूरा हो जाएगा। इमरजेंसी और लेडी लाल अस्पताल के बीच एम्बुलेंस से आने जाने वाले मरीजों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बताते चलें कि ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने के बाद एंबुलेंस मरीजों को लेकर कोविड अस्पताल, स्त्री रोग विभाग, बाल रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, सर्जरी विभाग, मेडिसन विभाग, टीबी विभाग आदि जगह पर सीधे मरीजों को लेकर जा सकेगी।