पहलगाम मार्ग से अमरनाथ यात्रा फिर शुरू, राहत कार्य जारी

National

डीडी न्यूज़ ने भी ट्वीट किया है, ”अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है. तीर्थयात्री जम्मू बेस कैंप से मंदिर के लिए निकले हैं.”

श्रद्धालुओं का कहना है, “हम लोग अपने घर से प्रण लेकर आए हैं कि भोलेनाथ के दर्शन किए बिना हम घर नहीं जाएंगे. बाबा के दर्शन करने के लिए हम यहां आए थे लेकिन ये हादसा हो गया. सरकार ने आज से यात्रा शुरू कर दी, हम बहुत प्रसन्न हैं.”

अमरनाथ गुफा के नीचे शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बहुत ज़्यादा बारिश होने के बाद जमा पानी के अचानक नीचे आ जाने की वजह से 16 लोगों को मौत हो गई थी. अभी भी लगभग 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

एएनआई के मुताबिक फिलहाल 34 घायलों को वहां से बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बचाव कार्य से जुड़ीं तमाम एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में अब भी लगी हुई हैं.

-एजेंसियां