इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में सुनवाई एक दिसंबर तक के लिए टाली

Regional

मस्जिद कमेटी ने सुनवाई टालने का अनुरोध किया

बुधवार को जब इस मामले में मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की ओर से सुनवाई शुरू की गई तो अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से सुनवाई टालने का अनुरोध किया गया, जिस पर अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए एक दिसंबर की तिथि तय की। अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने मुख्य न्यायाधीश के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसके तहत मुख्य न्यायाधीश ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई एकल न्यायाधीश से अपने पास ले ली। इससे पहले एकल न्यायाधीश ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

इसको मस्जिद कमेटी ने दी है चुनौती

अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में वाराणसी की अदालत के उस निर्देश को भी चुनौती दे रखी है, जिसके तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को ज्ञानवापी मस्जिद का एक समग्र सर्वेक्षण करने को कहा गया था। यह आदेश आठ अप्रैल, 2021 को पारित किया गया था।

Compiled: up18 News