मुंबई। हिंदी सिनेमा के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज 88 साल के हो चुके हैं। अभिनेता के जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस के साथ-साथ तमाम बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं उनके आवास स्थान पर हजारों की संख्या में फैंस की भीड़ जमा है, जो अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता ने अब घर के बाहर आकर अपने फैंस से मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे सनी देओल भी साथ नजर आए।
8 दिसंबर 1935 को पंजाब में लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने पिछले पांच दशक में करीब 300 फिल्मों में एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए हैं। धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरा’ से की। तब से लेकर आज तक वह अभिनय में सक्रिय हैं। इसी साल उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज हुई है।
‘अब कोई गंदी हरकत तुमने की तो फैसला पंचायत नहीं, मैं करुंगा’, धर्मेंद्र ने जिस रौबिले अंदाज में यह डायलॉग बोला, उसी रौबिले अंदाज में वह असल जिंदगी में रहे भी हैं। जो बात उन्हें पसंद नहीं आती, उसका जवाब भी वह उसी समय दे दिया करते हैं।
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने एक लंबा सफर अभिनय की दुनिया में बिताया है। उन्होंने अपने करियर में रोमांटिक फिल्मों के साथ-साथ एक्शन भी खूब दिखाया। कहते हैं कि धर्मेंद्र वैसे तो बहुत खुशमिजाज, दरियादिल और जिंदादिल शख्स हैं, लेकिन जब उन्हें गुस्सा आता है उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है।
– एजेंसी