Apple की तमाम कोशिशें फेल, चीन में iphone की सेल 5वें पायदान पर पहुंची

Business

Apple की तमाम कोशिशें फेल होती नजर आ रही हैं। चीन में iphone की सेल में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐपल चीन के मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन हुआ करता था लेकिन पिछले एक साल में ऐपल पहले पायदान से लुढ़कर 5वें पायदान पर आ गया है। ऐसे में डर है कि क्या ऐपल आने वाले दिनों में चीन में टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड से बाहर हो जाएगा।

ऐपल हो जाएगा टॉप 5 से बाहर

अगर ऐसा होता है, तो कंपनी के लिए बेहद मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि ऐपल की सीईओ ने गिरती स्मार्टफोन सेल के बीच चीन का दौरा किया था और चीन में नए ऐपल स्टोर खोलने का ऐलान किया था। इसी के साथ ऐपल चीन में आईफोन सेल में इजाफे के लिए तमाम डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं, लेकिन इसका फायदा होने नजर नहीं आ रहा है।

क्या रही ऐपल की कमजोर डिमांड की वजह

रिपोर्ट की मानें, तो पिछले चार साल में पहली बार चीन में आईफोन की सेल में गिरावट देखने को मिली है। आईफोन को चाइनीज ब्रांड जैसे हुआवे से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि आईफोन की सेल में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वैसे तो ऐपल दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, लेकिन में ऐपल 1 पहले से खिसककर पांचवे पायदान पर पहुंच गई है। आईफोन की कमजोर डिमांड की वजह से कंपनी के रेवेन्यू में करीब 10 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।

ऐपल पहुंचा था तीसरे पायदान पर

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट की मानें, तो पहली तिमाही में चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन सेल में करीब 19.1 फीसद की गिरी थी। उस वक्त आईफोन का मार्केट शेयर 15.7 फीसद था और कंपनी वीवो और हॉनर जैसे ब्रांड के मुकाबले पिछड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई थी। पहली तिमाही में हुआवे स्मार्टफोन की सेल करीब 70 फीसद रही है। इस दौरान मार्केट शेयर करीब 15.5 फीसद रहा है। हाल ही में हुआवे Pura 70 सीरीज से iPhone 15 को जोरदार टक्कर मिली है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.