अक्षय कुमार हाल ही यह कहकर मुश्किल में फंस गए थे कि हमारी इतिहास की किताबों में हिंदू राजाओं के बारे में न तो ज्यादा पढ़ाया गया है और न ही लिखा गया है। और अब अक्षय कुमार ने ज्ञानवापी विवाद पर रिएक्ट किया है। अक्षय ने माना कि ज्ञानवापी मस्जिद के अहाते में जो शिवलिंग मिला है, वह दिखने में शिवलिंग जैसा ही है।
क्या है ज्ञानवापी विवाद
बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में ज्ञानवापी मस्जिद बनी हुई है, जिस पर पिछले कुछ वक्त से विवाद चल रहा है। इस मस्जिद में मिले शिवलिंग के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं। कोर्ट ने इस मस्जिद के परिसर में सर्वे करके यह पता लगाने का आदेश दिया कि वहां पहले मंदिर था या मस्जिद। इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए।
अक्षय बोले, बस वीडियो देखा है… शिवलिंग ही लगता है
वीडियो में जो आकृति नजर आ रही है, उसे अक्षय कुमार ने शिवलिंग जैसा बताया है। अक्षय ने कहा- ‘जो आया है, उसके ऊपर सरकार या फिर एएसआई वाले, आर्कियोलॉजिकल सर्वे वाले और जज बेहतर तरीके से बता पाएंगे। उन्हें इस बारे में ज्यादा पता है। मैंने बस वीडियो देखा है। हमें वो उतना समझ नहीं आएगा। देखने में शिवलिंग ही लगता है।’
कंगना ने भी बताया था शिवलिंग, कहा था कि काशी के कण कण में शिव
कंगना रनौत ने भी हाल ही इसे शिवलिंग जैसा बताया था। जब वह फिल्म ‘धाकड़’ के प्रमोशन के लिए बनारस गईं तो उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर भी बात की। कंगना रनौत ने कहा था कि जिस तरह मथुरा के कण-कण में भगवान कृष्ण और अयोध्या के कण-कण में भगवान राम बसते हैं, उसी तरह काशी के कण-कण में भगवान शिव बसते हैं। अक्षय भी हाल ही ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के प्रमोशन के लिए बनारस गए थे। उन्होंने वहां गंगा घाट पर डुबकी लगाई और मंदिर में आरती भी की।
बात करें फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की तो यह इस शुक्रवार यानी 3 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर भी हैं।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.