जेल में रमाकांत यादव से मिले अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने जताई आपत्ति

Politics

रशादी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान इन सभी घटनाक्रम को देख रहा है और इन सब बातों को याद रखेगा। उन्होंने कहा कि अभी उपचुनाव में देखा ही है सपा का क्या हाल हुआ। साथ ही आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी का मुसलमान इन सभी बातों को याद रखेगा।

वहीं रमाकांत यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार विपक्षियों को परेशान करने का काम कर रही है। फर्जी मुकदमों में नेताओं को जेल भेजा जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ हो अथवा रामपुर दोनों जगहों पर विपक्षी दलों के नेताओं को फर्जी मुकदमों में जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। एक तो छूट कर वापस आ गए और दूसरे भी जल्द आ जाएंगे। अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2024 के चुनाव में आजमगढ़ की जनता एक बार फिर सूद के साथ समाजवादियों को वोट करेंगी।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.