दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही धुंध की मोटी परत छाई हुई है। शनिवार को फिर से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 421 पर पहुंच गया है। जो प्रदूषण की गंभीर श्रेणी में है। ऐसे में लोगों को प्रदूषण और ठंड के डबल अटैक का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुबह आठ बजे एक्यूआई का ताजा आंकड़ा जारी किया है। जिसके हिसाब से दिल्ली के आनंद विहार में AQI 458 (गंभीर), अशोक विहार में AQI 456 (गंभीर), बवाना में AQI 457 (गंभीर), डीटीयू में एक्यूआई 418 (गंभीर), द्वारका में एक्यूआई 433 (गंभीर), आईजीआई एयरपोर्ट पर एक्यूआई 396 (बहुत खराब), जहांगीरपुरी में एक्यूआई 462 (गंभीर), लोधी रोड में AQI 362 (बहुत खराब), पूसा में AQI 396 (बहुत खराब), आरके पुरम में AQI 422 (गंभीर) और रोहिणी में AQI 450 (गंभीर) श्रेणी में दर्ज किया गया है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा। वहीं 9 बजे के बाद से धूप निकलनी शुरू हो गई है। हालांकि, प्रदूषण की वजह से आसमान साफ नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है दिल्ली में अगले हफ्ते दो दिनों तक बारिश होगी। जिसके चलते प्रदूषण से राहत मिल सकती है।
दरअसल, मौसम विभाग ने 25 और 26 नवंबर को बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी और दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ेगी। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.