सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां से अब तक सपा मुखिया अखिलेश यादव की मुलाकात नहीं करने पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM लगातार हमलावर है. एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि आजम खान परिवार को जेल गए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव के अलावा समाजवादी पार्टी का कोई कद्दावर नेता भी मोहम्मद आजम खां से मिलने सीतापुर जेल अब तक नहीं गया.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोगों के मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि आखिर सपा मुखिया अखिलेश यादव अब तक आजम खां से क्यों नहीं मिले?
एआईएमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे वजह यह है कि समाजवादी पार्टी को मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है, और न ही मुस्लिम वोट बैंक की समाजवादी पार्टी को कोई चिंता है. मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से बीजेपी की गोद में बैठकर खेलने का काम कर रही है.
उन्होंने सपा नेताओं पर हमला करते हुए कहा है कि सपा नेता आज अगर खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह बीजेपी की ही देन है. इसीलिए समाजवादी पार्टी की निष्ठा और समर्पण भाजपा के प्रति बना हुआ है. यही वजह है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत पार्टी के दूसरे नेताओं ने आजम खां से दूरी बना रखी है.
मोहम्मद फरहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजम खां का चैप्टर पूरी तरह से क्लोज कर दिया है, इसलिए आजम खां की फैमिली को अखिलेश यादव से अब कोई उम्मीद नहीं पालनी चाहिए. बता दें कि आजम खान अपने बेटे अब्दुला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में सात साल जेल की सजा काट रहे हैं. उनकी पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में तो अब्दुल्ला हरदोई जेल में बंद है. यानी परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग जेलों में बंद हैं.
Compiled: up18 News